logo

क्या लंबे समय तक मास्क लगाने से शरीर में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी?

क्या लंबे समय तक मास्क लगाने से शरीर में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी?


देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपनी प्रचंड रफ्तार में लोगों को संक्रमित कर रही है। आज भी देशभर में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से बचाव में सभी कारागर हथियार फेस मास्क को ही बताया जा रहा है। देश में दूसरी लहर की शुरुआत से ही तमाम एक्सपर्ट्स और सरकारें लोगों से ये निवेदन कर रही हैं कि वो डबल मास्क लगाकर ही घर से निकलें और अगर घर में भी परिजनों से साथ नजदीक बैठे हैं तो डबल मास्क का प्रयोग करें।


विषम हालातों में जब एक्सपर्ट्स डबल मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं तो सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लंबे समय तक मास्क लगाने पर शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ सकती है और ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है। जिसके बाद व्यक्ति के शरीर में गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।

हालांकि सरकार की तरफ से इस मैसेज को फर्जी करार दिया गया है।

फर्जी खबरों का फैक्ट चेक करने वाले सरकार के ट्विटर हैंडल PIBFactCheck ने ट्वीट कर कहा कि यह दावा फार्जी है।

PIB Fact Check ने कहा, "दावा: एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। 
#कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क जरूर लगाएं।"

64
14675 views